Skip to main content

अबाधित विद्युत आपूर्ति (Uninterruptible power supply)

अबाधित विद्युत आपूर्ति (अंग्रेज़ी:Uninterruptible power supply)
मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
Jump to navigationJump to search
एक छोटा यूपीएस, अगला व पिछला फलक दृश्यएक छोटा यूपीएस, अगला व पिछला फलक दृश्य
एक छोटा यूपीएस, अगला व पिछला फलक दृश्य
अबाधित विद्युत आपूर्ति (अंग्रेज़ी:Uninterruptible power supply) या यूपीएस एक ऐसा उपकरण होता है जो विद्युत से चलने वाले किसी उपकरण को उस स्थिति में भी सीमित समय के लिये विद्युत की समुचित आपूर्ति सुनिश्चित करता है जब आपूर्ति के मुख्य स्रोत (मेन्स) से विद्युत आपूति उपलब्ध नहीं होती।
यूपीएस कई प्रकार के बनाये जाते हैं और सीमित समय के लिये आपूर्ति उपलब्ध कराने के अलावा ये कुछ और भी काम कर सकते हैं - जैसे वोल्टता-नियंत्रणआवृत्ति-नियंत्रणशक्ति गुणांक वर्धन एवं उसकी गुणवत्ता को बेहतर करके उपकरण को देना, आदि। यूपीएस में उर्जा-संचय करने का कोई एक साधन होता है, जैसे बैटरी, तेज गति से चालित फ्लाईह्वीलआवेशित किया हुआ संधारित्रया एक अतिचालक कुण्डली में प्रवाहित अत्यधिक धारा। यूपीएस, सहायक ऊर्जा-स्रोत जैसे- स्टैण्ड-बाई जनरेटर आदि से इस मामले में भिन्न हैं कि विद्युत जाने पर वे सम्बन्धित उपकरण को मिलने वाली विद्युत में नगण्य समय के लिये व्यवधान करते हैं जिससे उस उपकरण के काम में बाधा या रूकावट नहीं आती।[1] यूपीएस का उपयोग कम्प्यूटरोंआंकड़ा केन्द्र, संचार उपकरणों, आदि के साथ प्राय: किया जाता है जहाँ कि विद्युत जाने से कोई दुर्घटना हो सकती है; महत्त्वपूर्ण आंकड़े नष्ट होने का डर हो; व्यापार का नुकसान आदि हो सकता हो।


कार्य


एक बड़े डाटा-केन्द्र में ५००-केवीए का यूपीएस स्थापन
यूपीएस न सिर्फ कंप्यूटर को वोल्टेज कम-ज्यादा होने की स्थिति में हानि से बचाता है, बल्कि विद्युत आपूर्ति चले जाने की स्थिति में कुछ समय बाद तक कंप्यूटर को विद्युत प्रदान करता है, जिससे उपयोक्ता अपना किया हुआ काम सहेज लेते हैं और कंप्यूटर को सही तरीके से शट डाउन कर पाते हैं। यदि कंप्यूटर की विद्युत आपूर्ति एकदम से चली जाए या अस्थिर हो जाये तो इससे हार्ड ड्राइव और रैम खराब होने की संभावना रहती है तथा मदरबोर्डभी खतरे में पड़ सकता है।[1] यूपीएस में वोल्टता नियंत्रण भी अवश्य होना चाहिये, जिससे यूपीएस इस खतरे से कम्प्यूटर को बचा पाये। ये ध्यान रखना चाहिये कि यूपीएस को बाहरी उपकरणों से ओवरलोड न करें जैसे अनावश्यक प्रिंटर, स्कैनर और फैक्स मशीन आदि लगाना। कभी भी प्रिंटर को बैटरी बैक अप सिस्टम में प्लग न करें।

प्रकार

ऑफलाइन या ऑनलाइन

एक आफलाइन यूपीएस की संरचना का योजनात्मक चित्रण
इसी प्रकार यूपीएस या तो ऑफलाइन प्रकार का हो सकता है या लाइन-इन्टरैक्टिव प्रकार का हो सकता है। ऑफलाइन यूपीएस सारा लोड बैटरी पर डाल देता है। स्विचओवर करने का रिस्पांस टाइम, जिसे स्विचिंग टाइम भी कहते हैं, २ से १० मिनट होता है। ज्यादातर स्विचिंग-मोड पॉवर सप्लाई (एसएमपीएस) का होल्ड अप टाइम १६ मिनट से कम होता है, जो यूपीएस के स्विचिंग टाइम से अधिक होता है जिस कारण कंप्यूटर शट डाउन की समस्या नहीं होगी। वर्तमान में मिलने वाले अधिकतर यूपीएस लाइन इंटरेक्टिव यूपीएस होते हैं। ये एक सीमा तक इनपुट एसी (ऑल्टरनेटिव) पॉवर को नियंत्रित करते हैं और बैटरी एसी पॉवर से चार्ज हो जाती है। इतना ही नहीं, इस तरह के यूपीएस छोटे आकार के होते हैं और अधिकतर उत्पादकों के पास उपलब्ध होते हैं।
एक लाइन इन्टरैक्टिव यूपीएस की संरचना का योजनात्मक चित्रण
ऑनलाइन यूपीएस यूपीएस तुलनात्मक रूप से महंगे होते हैं। इस डिजाइन में बैटरी इन्वर्टर के द्वारा चार्ज होती है। चूंकि एसी लाइन से सीधा जुड़ाव नहीं होता, इससे लाइन में कोई गड़बड़ी होने का असर यूपीएस पर नहीं पड़ता। यदि घर में कंप्यूटर प्रयोग करते हैं तो इसके लिए तुलनात्मक रूप से सस्ते स्टैंडबाई पॉवर सिस्टम का प्रयोग करना चाहिये।

स्थैतिक या घूर्णन

यूपीएस कई तरह के होते हैं। एक वर्गीकरण के अनुसार ये स्थैतिक (स्टैटिक) हो सकते हैं या घूर्णी (रोटरी)। जिन यूपीएस में कोई घूमने वाली मशीन प्रयोग नहीं की जाती बल्कि केवल स्थावर अर्धचालक युक्तियाँ प्रयोग की जातीं हैं उसे स्थैतिक यूपीएस कहते हैं। इसके विपरीत जिनमें रोटरी मशीनों (जैसे डीसी मोटर, सिन्क्रोनस मोटर आदि) का उपयोग होता है उन्हें रोटरी यूपीएस कहते हैं। थे

क्षमता

यूपीएस का बैटरी बैंक
यूपीएस की शक्ति क्षमता (पॉवर रेटिंग) अधिक होनी चाहिये। अधिक यूपीएस इस तरह डिजाइन किए जाते हैं कि विद्युत जाने के १० मिनट बाद तक उनसे जुड़े उपकरण काम कर सकते हैं। इसके लिए वी.ए. (वोल्ट एंपीयर) रेटिंग ध्यान रखनी होती है। एंपीयर रेटिंग कंप्यूटर/उपकरण पर लिखी होती है, जिसे वोल्टेज (२२० वोल्ट) से गुणा कर सकते हैं।[1] ऐसा यूपीएस लेना चाहिये, जिसकी वी.ए. रेटिंग २० से २५ प्रतिशत ज्यादा हो। अधिकतर पीसी के लिए ६०० वोल्ट-एंपीयर की दर का यूपीएस काफी रहता है। ज्यादातर यूपीएस बैकअप टाइम के आधार पर लिया जाता है जिससे उसकी पूरी क्षमता का ज्ञान नहीं हो पाता है। बैटरी बैकअप पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करता है कि जुड़ने वाला उपकरण कितनी ऊर्जा ले रहा है। उपकरण जितना शक्तिशाली होगा, ऊर्जा की खपत उतनी ज्यादा करेगा।

Comments

  1. The post is written in very a good manner and it entails much useful information for me.
    UPS (Uninterruptible Power Supply)

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

UPS COMMON PROBLEM SOLUTION

                An  uninterruptible power supply  (UPS), also referred to as a battery backup maintains a supply of electric power to connected equipment by supplying power from a battery source during a power outage. A UPS will switch from utility power to battery power almost instantly. A UPS is normally used to protect computers, telecommunication equipment, or other electronic equipment where an unexpected power outage could cause business disruption or data loss. Common Power Problems There are various power problems that a UPS will correct depending on topology and functionality incorporated by the manufacturer. They are as follows: 1. Power outage 2. Voltage sag – short term under-voltage 3. Brownout – Low voltages for an extended period of time. 4. Overvoltage – Increased voltages for an extended period of time. 5. Voltage Surge – short term over-voltage or spike such as from a lightning event. 6. Line nois...

एक जुलाई से वस्तु एवं सेवा कर (GST) लागू हो गया है।

किस सामान पर कितना GST, पढ़ें विस्तार से सामान खाने-पीने का सामान सस्ते पुराना टैक्स (%) जीएसटी (%) अंतर (%) कॉर्नफ्लेक्स 30.5 18 -12.5 फ्रोजेन/प्रोसेस्ड सब्जियां 12.35 5 -7.35 नमकीन भुजिया, मिक्सचर अचार, मुरब्बा, केचप, सॉस 19.25 12 -7.25 खाद्य तेल, काजू, किशमिश 12 5 -7 पास्ता, नूडल्स, केक, पेस्ट्री, बिस्किट 100 रु. किलो से ज्यादा 23 18 -5 चॉकलेट, च्यूइंग गम 30.5 28 -2.5 चायपत्ती 7 5 -2 टॉफी, डायबेटिक फूड 19.25 18 -1.25 मसाले, लौंग, दालचीनी, जायफल, चीनी, मिठाई 6 5 -1 जैम, जेली 12.35 12 -0.35 बादाम, खजूर, अंजीर 12 12 0 बच्चों का मिल्क फूड 5 5 0 महंगे बिस्किट 100 रु. किलो तक 16 18 +2 रस्क, पिज्जा ब्रेड 0 5 +5 इंस्टैंट कॉफी/ चाय 19.25 28 +8.75 आलू चिप्स 8 18 +10 दूध और उसके उत्पाद सस्ते आइसक्रीम 23 18 -5 बटर ऑयल 16 12 -4 कंडेंस्ड मिल्क 19.25 18 -1.25 ब्रांडेड पनीर, छेना 6 5 -1 महंगे मिल्क पाउडर, छाछ 0 5 +5 घी और चीज 6 12 +6 जूस, ड्रिंक्स और मछली सस्ते मिनरल वॉटर 30.5 18 -12.5 जूसयुक्त ड्रिंक्स दूधयुक्त ड्रिंक्स 21.9 12 -9.9 प्रोटी‍न फूड/ कंसेंट्रेट 30...

Installation Procedures Generator

 Installation Procedures Generator Equipments should always be installed, serviced and repaired only by Authorized Service Dealers, or competent, qualified and certified technicians who have a thorough knowledge of and always comply with standard operating procedures, applicable codes and regulations. The National Fire Protection Association (NFPA) has published several booklets on standards pertaining to standby electric systems. NFPA 110 provides important information on ‘Standards for Emergency and Standby Power Systems’. It is essential to check whether the generator and its accessories comply with the latest version of any standards as applicable to the equipment. 1. Upon unpacking the generator from shipping cartons, first conduct a thorough inspection to detect any damage that may have occurred during shipment . 2. Check whether the rated amperage / wattage capacity of the unit is adequate to handle all the intended loads during a power outage. If re...