Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2019

एयर कंडीशनर जो इन्वर्टर से भी चलता है.

लाइव सिटीज डेस्क : आजकल गर्मियों का मौसम जल्दी आ गया है. और ऐसे में लोग कूलर, पंखे और एयर कंडीशनर खरीद रहे हैं. लेकिन इस बीच एक समस्या ये आती है कि लाइट जाने के बाद क्या एसी, क्या कूलर सभी फेल हो जाते हैं. लेकिन अब बाजार में ऐसा एयर कंडीशनर आ गया है जो इन्वर्टर से भी चलता है. अब कोई परेशानी नहीं होगी.  पैनासोनिक इंडिया ने इन्वर्टर एयर कंडीशनर की रेंज पेश की है. इस रेंज की खासियत यह है की यह पेटेंट नैनो टेक्नोलॉजी से लैस है. आपको बता दें, नैनो टेक्नोलॉजी 99 प्रतिशत अशुद्धियों को हटा कर साफ और शुद्ध हवा देने में मदद करती है. इसलिए एसी की ठंडी हवा के साथ-साथ अगर आप घर में स्वस्थ हवा भी चाहते हैं तो इस टेक्नोलॉजी से लैस एसी अच्छा विकल्प हो सकते हैं.  नैनो तकनीक के हैं क्या फायदे  नैनो टेक्नोलॉजी बैक्टीरिया, वायरस और बदबू को रोकने का काम करती है. इसी के साथ यह धूल हटाने से लेकर 99 प्रतिशत पीएम 2.5 को दूर करती है. हवा को साफ रखने के लिए यह छोटे आकर के इलेक्ट्रोस्टेटिक एटामाइज्ड वाटर पार्टिकल्स का इस्तेमाल करती है. इसका फायदा यह होता है की जब आप एयर कंडीशनर का प्रयोग नही...