लाइव सिटीज डेस्क : आजकल गर्मियों का मौसम जल्दी आ गया है. और ऐसे में लोग कूलर, पंखे और एयर कंडीशनर खरीद रहे हैं. लेकिन इस बीच एक समस्या ये आती है कि लाइट जाने के बाद क्या एसी, क्या कूलर सभी फेल हो जाते हैं. लेकिन अब बाजार में ऐसा एयर कंडीशनर आ गया है जो इन्वर्टर से भी चलता है. अब कोई परेशानी नहीं होगी.
पैनासोनिक इंडिया ने इन्वर्टर एयर कंडीशनर की रेंज पेश की है. इस रेंज की खासियत यह है की यह पेटेंट नैनो टेक्नोलॉजी से लैस है. आपको बता दें, नैनो टेक्नोलॉजी 99 प्रतिशत अशुद्धियों को हटा कर साफ और शुद्ध हवा देने में मदद करती है. इसलिए एसी की ठंडी हवा के साथ-साथ अगर आप घर में स्वस्थ हवा भी चाहते हैं तो इस टेक्नोलॉजी से लैस एसी अच्छा विकल्प हो सकते हैं.
नैनो तकनीक के हैं क्या फायदे
नैनो टेक्नोलॉजी बैक्टीरिया, वायरस और बदबू को रोकने का काम करती है. इसी के साथ यह धूल हटाने से लेकर 99 प्रतिशत पीएम 2.5 को दूर करती है. हवा को साफ रखने के लिए यह छोटे आकर के इलेक्ट्रोस्टेटिक एटामाइज्ड वाटर पार्टिकल्स का इस्तेमाल करती है. इसका फायदा यह होता है की जब आप एयर कंडीशनर का प्रयोग नहीं भी कर रहे होते, तब भी यह कमरी की हवा को साफ रखती है. यानि की कूलिंग फंक्शन बंद होने पर भी यह आपके घर ही हवा को साफ रखती है.
इन्वर्टर रेंज में क्या है खास
इस रेंज के एयर कंडीशनर की खासियत यह है की इसमें फास्ट कूलिंगम स्टाइलिश डिजाइन और टिकाऊ हैं. इसी के साथ ये बिजली की बचत भी करेंगे. इस सीरीज की खासियत इसका एयरोस्लीम डिजाइन, फास्ट कूलिंग के लिए ऑटो एक्स फीचर और ईकोनावी सेंसर्स है. यह सेंसर 65 प्रतिशत तक ऊर्जा की खपत को घटा देते हैं.
इसके अलावा भी बाजार में बजट रेंज में खास फीचर के साथ कई एसी उपलब्ध हैं. इन पर भी आप एक नजर डाल सकते हैं. यहां आप हमारे द्वारा दिए गए लिंक पर क्लिक कर खरीदें एयर कंडीशनर क्योंकि मिल रहा है विशेष छूट.
1. Voltas 1.5 Ton 4 Star BEE Rating 2018 Inverter AC - White (184VSZS, Copper Condenser)
2. Bearer 1.5 Ton 3 Star BEE Rating 2018 Inverter AC - White (18K ESTER INVERTER - 3 Star/CAI18ES3C8F0, Copper Condenser)
3. LG 1.5 Ton 3 Star BEE Rating 2018 Inverter AC - White (JS-Q18FUXD1, Copper Condenser)
4. Sansui 1.5 Ton 3 Star BEE Rating 2017 Inverter AC - White (SS4C54.WS1-CM, Copper Condenser)
5. Daikin 1.5 Ton 3 Star BEE Rating 2018 Inverter AC - White (FTKH50SRV16, Copper Condenser)
Comments
Post a Comment